जीत का पंजा लगाने मैदान में उतरेंगे धोनी के धुरंधर, ये होगी CSK की घातक Playing 11

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 29, 2023

CSK vs GT Final Match: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच 7:30 बजे से खेला जाना है। गौरतलब है कि बारिश की वजह से रविवार को होने वाला यह मुकाबला रिजर्व डे यानी आज के लिए कैरी कर दिया गया था। ऐसे में बड़ी संख्या में दर्शक अभी से ही मैदान में मैच देखने के लिए पहुंच गए हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम काफी ज्यादा बढ़ा है। ऐसे में दोनों टीमों को बड़ी संख्या में दर्शक सपोर्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन सभी की नजरें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर भी रहने वाली है जहां हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने की कोशिश करेगी तो वही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग अब तक चार बार आईपीएल जीत चुकी है।

ऐसे में धोनी के धुरंधर भी जीत का पंजा लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। तो चलो आपको बताते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग फाइनल मुकाबले में किस तरह से हो सकती है। अभी तक ले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग के ओपनर काफी ज्यादा सफल रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड और कॉनवे काफी अच्छी ओपनिंग टीम को देते हुए नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि आज दोनों ओपन करेंगे।

ऐसी हो सकती है CSK की पूरी टीम
डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महेश तीक्ष्णा, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट प्लेयर: तुषार देशपांडे