दिनेश कार्तिक ने ऑयन मॉर्गन के लिए, KKR की कप्तानी छोड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक ने छोड़ दी है। अब ऑयन मॉर्गन के ऊपर टीम की जिम्मेदारी है , वो इंग्लैंड के बल्लेबाज़ और वनडे कप्तान है। कार्तिक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी कप्तानी छोड़ने की मुख्य वजह है कि वो अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं। मुंबई इंडियंस के मैच से पहले न्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।

कार्तिक का फ्लॉप प्रदर्शन
मौजूदा आईपीएल सीज़न दिनेश कार्तिक के लिए अच्छा नहीं रहा। अब तक उनके बल्ले से 7 पारियों में सिर्फ 108 रन और एक मात्र हाफ सेंचुरी बनी हैं। पिछले मैच जो आरसीबी के खिलाफ उस में भी वो सिर्फ 1 रन बना कर आउट हो गए। शायद यही वजह है कि वो अब कप्तानी छोड़ कर अपनी बैटिंग पर फोकस करेंगे। आईपीएल में अभी तक 4 मैचों में जीत दर्ज कर पायी है और 8 अंकों के साथ ये टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।

ऑयन मॉर्गन होंगे नए कप्तान

इंग्लैंड टीम के मौजूदा वनडे कप्तान ऑयन मॉर्गन में होगी केकेआर की जिम्मेदारी। इन्ही की कप्तानी में ही इग्लैंड पिछले साल वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल मॉर्गन को 5.25 करोड़ में खरीदा था। मगर इनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा।

कार्तिक की कप्तानी में केकेआर

साल 2017 से दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी संभाली थी। 2018 कार्तिक की कप्तानी में केकेआर की टीम चौथे नंबर पर रही थी। जबकि 2019 उनके नेतृत्व में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पाउच पायी थी।