CSK vs MI: चेन्नई के ‘किंग्स’ ने कसी कमर, हार्दिक पांड्या की No-Entry, जानें किसे सौंपी जाएगी MI की कमान?

CSK और MI के बीच 23 मार्च को चेपॉक में IPL 2025 का पहला रात्रिकालीन मुकाबला होगा। मुंबई ने CSK पर दबदबा बनाए रखा है, और हार्दिक पांड्या पहले मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह राज बावा को शामिल किया जा सकता है, जबकि सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल सकते हैं।

CSK vs MI: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 9 मार्च को समाप्त होने वाली है। इसके बाद 22 मार्च से IPL शुरू होने वाला है। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला 23 मार्च को होगा। यह मैच चेपॉक में रात्रिकालीन मैच के रूप में आयोजित किया जा रहा है। दोनों टीमों ने 37-37 मैच खेले हैं। मुंबई ने 20 मैच जीते हैं और चेन्नई ने 17 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों ने चेपॉक में 8-8 मैच खेले हैं। मुंबई ने 5 और CSK ने 3 मैच जीते हैं। इस लिहाज से मुंबई ने पूरे टूर्नामेंट और सीरीज में CSK पर दबदबा बनाए रखा है।

हार्दिक पांड्या नहीं आएंगे नजर

दोनों टीमों ने IPL में 5-5 ट्रॉफियां जीती हैं। इस लिहाज से दोनों टीमें पहला मैच जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। साथ ही, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में नजर नहीं आएंगे।

MI की संभावित प्लेइंग XI + इम्पैक्ट प्लेयर

CSK vs MI: चेन्नई के 'किंग्स' ने कसी कमर, हार्दिक पांड्या की No-Entry, जानें किसे सौंपी जाएगी MI की कमान?

रोहित शर्मा, रयान रिकलेटन/विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, राज बावा, रॉबिन मिन्स (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर-रहमान (इम्पैक्ट प्लेयर)

हार्दिक की जगह कौन आएगा नजर?

चूंकि हार्दिक पांड्या CSK के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे। इसलिए उनके स्थान पर राज बावा को शामिल किया जाएगा। संभावना है कि भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालेंगे। अगर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होती है तो नमन धीर या राज बावा में से किसी एक को बाहर रखा जा सकता है।