ईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान माही के साथ चीटिंग हो गई। दरअसल आज एक बार फिर से धोनी के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स देखने को मिल रहे थे , लेकिन अचानक से वो रन आउट हो गए। आपको बता दें की अर्शदीप सिंह के ओवर में वे पहले ही 2 वाइड दे चुके थे। इसके बाद धोनी ने अंपायर से वाइड की मांग की मगर अंपायर ने वाइड नहीं दिया। धोनी ने बार बार अंपायर से वाइड माँगा मगर अंपायर ने अपना फैसला नहीं दिया।
क्रिकेटस्पोर्ट्स

मैच के बीच हुई धोनी के साथ चीटिंग, बोलते रहे धोनी, अंपायर ने नहीं सुनी

By Shivani RathorePublished On: May 1, 2024
