चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज में इस टीम के खिलाड़ी ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, भारत, ऑस्ट्रेलिया का नाम नहीं है शामिल!

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 4, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हुआ था। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। लीग स्टेज में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, इनमें से सिर्फ चार टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हो सकीं। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इन खिलाडियों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

ग्रुप स्टेज में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मुकाबले बारिश के कारण नहीं हो सके, लेकिन बाकी मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की। इस दौरान अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जॉर्डन ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के आजमतुल्ला उमरजई का नाम शामिल है। उमरजई ने तीन मुकाबलों में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाए हैं, जबकि अफगानिस्तान के इब्राहिम जॉर्डन का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर है। इब्राहिम जॉर्डन ने तीन मैचों में कुल 7 छक्के जड़े हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम का बोलबाला

लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का बोलबाला रहा। दरअसल, टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का स्कोर भी चेज कर दिया था। इस रन चेज में जोश इंग्लिश ने जबरदस्त शतक लगाया था, जिसके चलते वह लीग स्टेज में छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने दो मैचों में अब तक छह छक्के लगाए। वहीं, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने तीन मैचों में छह छक्के लगाए हैं और चौथे नंबर पर हैं, जबकि पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के वान डेर डुसेन का नाम शामिल है। वान डेर डुसेन ने दो मैचों में कुल पांच छक्के जड़े हैं।