क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! टीम इंडिया के दुबई पहुंचते ही ICC का बड़ा ऐलान

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 16, 2025
Champions Trophy

पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट के दौरान भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मुकाबले का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आईसीसी द्वारा 3 फरवरी को ग्रुप स्टेज मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू की गई थी, जो कुछ ही समय में पूरी तरह से बिक गए। कई प्रशंसकों को टिकट नहीं मिल पाने की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा फैसला लिया है।

टीम इंडिया के मैचों के लिए अतिरिक्त टिकट उपलब्ध

आईसीसी ने घोषणा की है कि टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज मैचों के लिए अतिरिक्त टिकट 16 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल 1 के लिए भी सीमित संख्या में टिकट बेचे जाएंगे। क्रिकेट फैंस ये टिकट ऑनलाइन और दुबई स्टेडियम में स्थित टिकट कलेक्शन सेंटर से खरीद सकते हैं। टिकटों की बिक्री ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी।

भारतीय टीम का शेड्यूल

टीम इंडिया 20 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जहां उसका पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इसके बाद 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई में होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और आईसीसी के इस फैसले से उन प्रशंसकों को राहत मिलेगी, जिन्हें पहले टिकट नहीं मिल पाए थे।