Champions Trophy: वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार बना ये शानदार रिकॉर्ड, भारत और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 3, 2025
Champions Trophy

Champions Trophy: इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी की धूम मची हुई देखी जा रही है। बीते दिन भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ। जहां भारत में 44 रन से न्यूजीलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए आखिरी लीग मैच में एक शानदार रिकॉर्ड बना है। यह रिकॉर्ड हैरान कर देने वाला है क्योंकि कोई सोच भी नहीं सकता था कि ऐसा हो सकता है।

बता दे कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दो गेंदबाजों ने समान रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि भारत की जीत की हैट्रिक लगाने में वरुण चक्रवर्ती ने बीते मैच में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के बाद चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

Champions Trophy 2025 में बदला इतिहास

बता दें चक्रवर्ती ने जब यह रिकॉर्ड कायम किया। उसके पहले न्यूजीलैंड के बॉलर मैट हेनरी ने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया था। इस तरह से उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज कर लिया था। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे।

हेनरी के रिकॉर्ड बनाने के बाद चक्रवर्ती ने कमाल दिखाया और 42 रन लेकर 5 विकेट चटका दिए। इस तरह से एक ही मैच में समान रन देकर पांच-पांच विकेट चटका कर दो बल्लेबाजों ने दुर्लभ रिकॉर्ड बना दिया। इसके लिए चक्रवर्ती ने 10 ओवर लिए और हेनरी ने 8 ओवर डाले थे।

किसने चटकाया किसका विकेट

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। इस दौरान हेनरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आउट कर दिया। इसके बाद जब भारत की गेंदबाजी चल रही थी तब चक्रवर्ती ने शानदार स्पिन डाली और विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को शिकार बना लिया।

भारत की लगी हैट्रिक

भारत और न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाजों के इस रिकॉर्ड के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और इसके बाद न्यूजीलैंड को लगातार पटखनी दी है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।