Breaking: Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज शनिवार शाम को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये दी है। गौरतलब है कि, भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात खानी पड़ी थी। जिसके बाद से अब आज कोहली ने यह बड़ा फैसला लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था। वहीं अब कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।

Breaking: Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=c1a7c114-7364-44b8-b456-6ee54dcb04f6

Breaking: Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

ALSO READ: कंगना के गालों से भी ज्यादा चिकनी सड़क बनाएंगे कांग्रेसी विधायक…!

विराट ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा एक बयान जारी करते हुए की। जिसमें उन्होंने कहा कि, “मैंने सात साल तक टीम को कड़ी मेहनत से सही दिशा में ले जाने की कोशिश की। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कुछ भी कमी नहीं छोड़ी। हर चीज का कभी न कभी अंत होता है और अब मेरे टेस्ट कप्तान के सफर का भी हो गया।”