Breaking News : नागपुर टेस्ट मैच जितने के बाद टीम इंडिया को झटका, Ravindra Jadeja को मिली सजा

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर 25 फीसदी का जुर्माना लगाया है। जानकारी के मुताबिक, आईसीसी ने जडेजा को लेवल-1 के नियम के उल्लंघनों का दोषी पाया और ये जुर्माना लगाया। आईसीसी ने अपने बयान में बताया है कि जडेजा ने अपनी गलती मान ली है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, यह घटना गुरुवार, 9 फरवरी की है। दरअसल, गेंदबाजी के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने उंगली पर क्रीम लगाई थी और इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी थी। ऐसे में आईसीसी ने नियम के मुताबिक, उन्हें दोषी माना है। यह ऑन-फील्ड अंपायरों से अनुमति मांगे बिना किया गया था, जिसके चलते रवींद्र जडेजा के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है।

Also Read – इंदौर: देवास नाके पर फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक, देखें वीडियो

इस घटना के बाद रवींद्र जडेजा ने अपनी गलती मान ली और आईसीसी मैच रैफरी एंडी प्रायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया इसलिए कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तक ने सवाल उठाए थे। इसके बाद ICC ने जडेजा पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा दिया है।