BCCI का बड़ा फैसला, टीम इंडिया में जल्द रवि शास्त्री की जगह होगा नया कोच

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 12, 2021

बीसीसीआई के लिए अक्टूबर का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इस महीने भारतीय बोर्ड दो नई आईपीएल टीमें फाइनल करने के साथ ही लीग के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी करने वाली है। दरअसल, इसी महीने बीसीसीआई की मेजबानी में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया का नया कोच फाइनल किया जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई प्रोसेस शुरू करने वाली है।

बता दे, रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी की तलाश बीसीसीआई कर रही है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इस हफ्ते के आखिर में नए कोच और सपोर्ट स्टाफ के पद के लिए विज्ञापन जारी कर देगी। जानकारी के मुताबिक, इनसाइडस्पोर्ट को एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि हमें इस हफ्ते के अंत तक नए कोच के लिए विज्ञापन जारी करना चाहिए।

हम पहले ही टीम इंडिया के कोच से जुड़ी शर्तें और जरूरी योग्यताएं तय कर चुके हैं। मुझे लगता है कि नवंबर में होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज से पहले हमारे पास नया कोच और सपोर्ट स्टाफ होगा। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से घर में सीरीज खेलनी है, जो टी20 विश्व कप फाइनल के 3 दिन बाद ही शुरू हो रही है।