टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI का फैसला, भारत में नहीं UAE में खेला जाएगा मैच!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 29, 2021

इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब भारत की बजाए संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाए संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। मामला साफ होने के बाद अब मैचों के जल्द ही जारी हो जाएगा शेड्यूल।