एशिया कप 2021 हुआ रद्द, ACC ने किया ऐलान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 23, 2021

नई दिल्ली :  कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते एशिया कप 2021 का संस्करण आधिकारिक रूप से 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस साल इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को पाकिस्तान से श्रीलंका में स्थानांतरित किया गया था लेकिन वहां भी मामलों के बढ़ने के कारण इसे रद्द करना पड़ा। इसकी जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने रविवार को दी।

एसीसी ने कहा, “बोर्ड ने हालात को देखते हुए बेहद सतर्कता से इस मुद्दे पर विचार किया और फैसला किया कि प्रतियोगिता को स्थगित करना ही विकल्प है। टूर्नामेंट के इस सत्र का आयोजन 2023 में कराना ही व्यावहारिक होगा क्योंकि 2022 में पहले ही एशिया कप का आयोजन होना है। समय आने पर इसकी तारीखों की पुष्टि की जाएगी।”