अजिंक्य रहाणे बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान, जानिए टीम ने किसे चुना उपकप्तान

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। दरअसल, टीम ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान चुना है। वहीं, अब आईपीएल की 10 टीमों में से 9 टीमों के कप्तान का ऐलान हो चुका है।

लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी को लेकर संशय बना हुआ था। दरअसल, अब तक टीम ने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया था, लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। हालांकि, पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम वेंकटेश अय्यर को अपना नया कप्तान चुन सकती है, लेकिन टीम ने वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान के तौर पर चुना है, जबकि कप्तानी की अहम जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।

अजिंक्य रहाणे एक अनुभवी खिलाड़ी

दरअसल, अजिंक्य रहाणे एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिसके चलते कोलकाता की टीम रहाणे की ओर बढ़ी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने हमेशा अनुभवी कप्तानों पर भरोसा जताया है। ऐसे में एक बार फिर टीम ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान के रूप में चुना है। अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कमान भी संभालते हैं, जबकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। अजिंक्य रहाणे ने बतौर कप्तान मुंबई को हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाया था।

अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर

अजिंक्य रहाणे के क्रिकेट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 5077 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 90 मैच खेले हैं और 2962 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 375 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। अब तक आईपीएल में वे छह टीमों के लिए खेल चुके हैं—चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।