जीत के बाद बाबा महाकाल की शरण में टीम इंडिया के खिलाड़ी, भस्म आरती का लिया आनंद

Shivani Rathore
Published:

Ujjain News : इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की है. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी उज्जैन में बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया. आपको बता दे कि उज्जैन पहुंचे खिलाड़ियों ने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और आरती का आनंद लिया.

भस्मआरती में हुए शामिल

जानकारी के अनुसार जीत के बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा उज्जैन पहुंचे. नंदी हाल में बैठे सभी खिलाडियों के चेहरे पर जीत की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी. दर्शन के बाद खिलाडियों ने भस्म आरती का आनंद लिया और फिर वापस इंदौर के लिए रवाना हुए. इस बीच खिलाडियों को देखने के लिए बाबा महाकाल के भक्तों की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी. हर कोई खिलाड़ियोंकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहा था.

इंदौर में खेला गया था टी-20 मैच

गौरतलब है कि रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया था,जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 172 रन पर ढेर कर दिया। अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया ने आसानी से चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है।