कॉमनवेल्थ गेम्स : बॉक्सिंग में भी दिखा भारत का जलवा, नीतू घंघास ने 14वां, तो अमित पंघल ने जीता 15 वां गोल्ड

राष्ट्रमंडल खेलों में (Commonwealth Games) भारतीय महिला बॉक्सर नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया है। उनका मुकाबला इंग्लैंड की महिला बॉक्सर से हुआ था। मैच के तीन राउंड में हर राउंड में नीतू ने अपना दबदबा कायम रखा और तीनों राउंड में इंग्लैंड की खिलाड़ी से ज्यादा पॉइंट नीतू ने हासिल किए और आखिरकार इस मैच को जीतकर अपना गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। इसके अलावा बॉक्सिंग में एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। अमित पंघल (Amit Panghal) ने 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में जीत दर्ज की है।

Also Read-कॉमनवेल्थ गेम्स : पीवी सिंधु ने जीता पहला सेट, सेमीफाइनल में सिंगापूर की खिलाड़ी से चल रहा है मुकाबला

नीतू घंघास ने जीता 14वां गोल्ड मेडल

भारतीय महिला बॉक्सर नीतू घंघास के इंग्लैंड की खिलाडी को हराकर जीते गए इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के खाते में अबतक 14 गोल्ड मेडल शामिल हो चुके थे । बॉक्सिंग में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है, जबकि सबसे अधिक गोल्ड मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग में हासिल किए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शुरआत से ही भारत के खेल प्रेमियों के दिलों को जीतने वाला रहा है और आगे भी और कई पदक आने की उम्मीद भारतीय खिलाड़ियों से की जा रही है।

कॉमनवेल्थ गेम्स : बॉक्सिंग में भी दिखा भारत का जलवा, नीतू घंघास ने 14वां, तो अमित पंघल ने जीता 15 वां गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स : बॉक्सिंग में भी दिखा भारत का जलवा, नीतू घंघास ने 14वां, तो अमित पंघल ने जीता 15 वां गोल्ड

Also Read-दिल्ली : आईएसआईएस का सहयोगी बाटला हॉउस से गिरफ्तार, फंड कलेक्शन में है भूमिका

अमित पंघल ने जीता 15 वां गोल्ड

आज भारत को नीतू घंघास के जीते सोने के अलावा बॉक्सिंग में एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। अमित पंघल ने 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में जीत दर्ज की है। अमित ने इंग्लैंड के बॉक्सर के. मैकडोनाल्ड को 5-0 से मात दी। इसके साथ ही भारत के कुल गोल्ड मेडल्स की संख्या अब 15 तक पहुंच गई है और कुल पदकों की संख्या 42 पहुँच गई है।

कॉमनवेल्थ गेम्स : बॉक्सिंग में भी दिखा भारत का जलवा, नीतू घंघास ने 14वां, तो अमित पंघल ने जीता 15 वां गोल्ड