अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में परिजनों के विरोध प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों के खेलने पर लगी रोक

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 9, 2023

धर्मेश यशलहा

ओवर एज खिलाड़ियों के खिलाफ परिजनों (पैरेंट्स)के जोरदार और प्रभावी विरोध और प्रदर्शन के बीच जयपुर राजस्थान में हो रही योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में मप्र के राजस पिंगले और शौर्य मिश्रा ने 15बालक एकल, आरबी विजय कुमार 15 वर्ष बालिका एकल, शौर्य मिश्रा और अथर्व सक्सेना 15वर्ष बालक युगल, अवध बिल्लौरे और नैवैध्य तोंडे 17 वर्ष बालक युगल के योग्यता चक्र से मुख्य चक्र में जगह बनाने में सफल हुए.

15वर्ष बालिका युगल में मप्र की नित्या जादोन भी तेलंगाना की द्रिति सहर्षा बांदा के साथ मुख्य चक्र में आई, मप्र के देव कुमावत और अंगद मुछाल को 17वर्ष बालक युगल में पांचवां क्रम दिया गया है, 5फरवरी से सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में हो रही स्पर्धा में 9फरवरी से मुख्य चक्र‌‌‌ मुकाबले हैं, पिछले साल मोहाली (पंजाब)के बाद जयपुर में भी पैरेंट्स ने कम आयु करवा कर खेल रहे खिलाड़ियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, प्रमाणों के साथ आपत्ति दर्ज कराई.

भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा ने एक सौ से अधिक परिजनों के विरोध को देखते हुए 8खिलाडियों को स्पर्धा में खेलने से रोक दिया जो अपने प्रारंभिक मैचों में जीत भी चुके थे, मनन कुमार (दिल्ली),जोएल निखिल प्रकाश येद्दुला, विष्णु केदार कोड़े(दोनों आंध्र) सौम्या भटनागर, सुहानी वर्मा (दोनों राजस्थान), इशिता नेगी, अखिलेश गौड सोमागानि और थन्मई दमानी को खेलने से रोका हैं.

जोधपुर, राजस्थान के रेहान अली सैयद , दिल्ली के अनेक खिलाड़ियों आदि पर भी आपत्ति दर्ज की गई हैं, अनेक संगठन पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों की शह पर बैडमिंटन में कम आयु करवा कर खेलने की अधिकता हैं, जो खिलाड़ी जन्म के सालभर बाद आयु प्रमाणपत्र बना कर खेलते हैं, उनके खेलने पर रोक लगाना बहुत जरुरी लगता हैं, ओवर एज के मायाजाल में सभी खेल प्रभावित हैं, पांचवें खेलो इंडिया युवा खेल मप्र में भी अनेकों खिलाड़ी अधिक आयु के प्रतीत होते हैं.