खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इंदौर में खेलों इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इंदौर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अभय प्रशाल तथा बॉस्केटबॉल स्टेडियम पहुंचकर वहां चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मैच भी देखें। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मौजूद थी। गत दिवस खेल मंत्री ने सुमित्रा महाजन के साथ मेडल सेरेमनी में भाग लेकर विजेताओं को मेडल भी प्रदान किये। सिंधिया ने कहा कि इंदौर में जिस उम्मीद के साथ खेलों इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी दी गई थी, उसमें हम सफल हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये बेहतर माहौल बना। इसके कारण ही हमें मेजबानी मिली।

सिंधिया ने इंदौर में हुई व्यवस्थाओं की सराहना भी की। सिंधिया ने कहा कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे आने के अवसर मिली रहे है। इससे विश्व स्तरीय खिलाड़ी सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये बेहतर माहौल बनाया गया है। सुविधाओं और संसाधनों का विकास किया गया है। विभिन्न खेल एकेडमियां स्थापित की गई है। प्रदेश में अब खेलों के लिये विश्व स्तरीय सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध है।

Also Read : IMD Alert: बदलने वाला है मौसम का मिजाज़, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश को मेजबानी मिलना यह हमारे लिये गौरव की बात है। खेलों इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बहुत ही सुक्ष्म परीक्षण के बाद मिलती है। हम मेजबानी के सभी मापदण्ड पर बेहतर साबित हुये। हमने उम्मीदों पर खरे उतरकर बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। इसके फलस्वरूप हम सफल आयोजन कर रहे है। खिलाड़ियों और अन्य ऑफिशियल, कोच आदि को बेहतर सुविधाएं, संसाधन और वातावरण उपलब्ध कराया गया। इंदौर का खेलों में विशेष स्थान है। उन्होंने सफल आयोजन के लिये इंदौर की व्यवस्थाओं की सराहना की।