इंदौर : आर्थोपेडिक्स में अपना नाम कर चुके शैल्बी हॉस्पिटल में स्पोर्ट्स इंज्यूरी क्लिनिक शुरूआत हुई, जिसका उद्घाटन सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा फीता काट कर किया गया। स्पोर्ट्स इंज्यूरी के लिए सर्वसुविधा युक्त क्लिनिक में इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी। क्लिनिक के शुभारम्भ के अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफेयर सोसायटी, एवं इंदौर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप एकता के साथ मिलकर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर भी आयोजित किया गया।
सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक चले इस हेल्थ कैंप में 250 से अधिक लोगों ने शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अन्य डॉक्टर्स से स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के साथ साथ एमपीसीए की जॉइंट सेकेट्री सिद्धायनी पाटनी एवं अंतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर सुशील दोषी मौजूद रहे।
शैल्बी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक जोशी एवं डिप्टी चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अंकुर खरे ने कहा “शैल्बी हॉस्पिटल पिछले कई वर्षों से ऑर्थोपेडिक्स में अपनी सेवाएँ दे रहा है और लोगों से निरंतर जुड़ा हुआ है। हम प्रदेश में पहली बार डायरेक्ट एंटीरियर तकनीक से कूल्हे का प्रत्यारोपण शैल्बी में प्रारंभ किया गया है जहाँ खिलाडियों की सभी समस्याओं का उपचार किया जाएगा, हमने इसके लिए एक सर्व सुविधायुक्त क्लिनिक की शुरुआत की है ताकि खिलाडियों को मेडिकल सुविधा के लिए बाहर जाना न पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए ही इसका विस्तार किया गया है। हॉस्पिटल मे स्पोर्ट्स इंज्यूरी के निदान हेतु सभी आधुनिक सुविधा प्रदान की जा रही है।”
दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक राहुल सेठी ने शैल्बी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा “इस स्पोर्ट्स क्लिनिक हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा कवच है, जहां उन्हें स्पोर्ट्स इंज्यूरी का सफल इलाज मिल पाएगा और वे देश का नाम रोशन कर पाएंगे। शैल्बी के पास डॉक्टर्स की दक्ष टीम मौजूद है, जिन्होंने आज कैंप में आए लोगों का उचित और संतोषजनक परामर्श दिया।”
क्लिनिक के उद्घाटन के कार्यक्रम में शैल्बी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विवेक जोशी, एवं डिप्टी चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अंकुर खरे, डॉ. अनिश गर्ग, डॉ. विकास जैन, डॉ रोमित अग्रवाल, डॉ. संजय रावत एवं मेडिकल स्टाफ के अलावा डी के जैन, अशोक पाटनी, अतुल पाटोदी, कुमुद बड़जात्या, कार्तिक जोशी, संजय दुबे, नीरज याग्निक, अनिल दराडे, विजय जैन, राहुल जैन और ममता बड़जात्या मौजूद रहे।