स्पेशल ऑफर! ‘किल’ मूवी की 1 टिकट खरीदने पर दूसरी मिल रही ‘फ्री

Shivani Rathore
Published on:

फिल्म देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरसअल, हाल ही में रिलीज हुई लक्ष्य लालवानी की फिल्म ‘किल’ को लेकर लोगों में दिलचस्पी कम नजर आ रही है। ऐसे में किल की टीम ने एक स्पेशल ऑफर का ऐलान किया है, जिसमें मूवी की एक टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट दर्शकों को ‘फ्री’ मिलेगी।

इस ऑफर के बाद से दर्शकों में मूवी को लेकर उत्साह नजर आने लगा है। ऐसे में अगर आप भी इस मूवी के स्पेशल ऑफर का लाभ लेना चाहते है, तो जल्दी कीजिये। क्योंकि ये ऑफर टीम ने सीमित समय के लिए जारी किया है। हालांकि आपको इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए KILL कोड का उपयोग करना होगा।

सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस ‘किल’ फिल्म में आपको लक्ष्य, तान्या माणिकलता और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। जहां एक ओर प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ताबड़तोड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है।

वहीं दूसरी ओर लक्ष्य की ‘किल’ भी कल्कि को टक्कर मरने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।हालांकि किल को लेकर लोगों में उत्साह कम नजर आ रहा है। यही कारण है कि किल कमाई में भी पीछे नजर आ रही है।

इस फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म के मुख्य किरदार में आपको लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, तान्या मानिकताला, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और अद्रिजा सिन्हा नजर आने वाले हैं।