स्टूडेंट्स के लिए खास खबर, जारी हुआ 10वीं 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट

diksha
Published on:

MP Board: एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दसवी और बारहवीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. छात्र अपना रिजल्ट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सप्लीमेंट्री परीक्षा में दसवीं के 85321 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनमे से 6138 ने प्रथम श्रेणी, 47199 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. जबकि तृतीय श्रेणी से पास हुए छात्रों की संख्या 4513 है. 10वीं की परीक्षा में 27148 बच्चों को सफलता नहीं मिली है. वहीं पास का प्रतिशत 68.06 रहा.

12वीं में 90151 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें 17811 ने प्रथम श्रेणी से, 45144 ने द्वितीय श्रेणी से और 3272 छात्रों ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 12वीं की परीक्षा में पास हुए छात्रों का प्रतिशत 73.61% रहा.

Must Read- दो सालों में भारत में होगी अमेरिका जैसी सड़कें, नितिन गडकरी ने किया वादा, कहा मोदीराज में नहीं कोई कमी

मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी. रिजल्ट जल्दी आना था लेकिन निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के चलते इसमें देरी हुई है. सप्लीमेंट्री की एग्जाम में उन छात्रों ने भाग लिया था जो एक या दो विषय में रह गए थे. इसके पहले रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मंडल दसवीं, बारहवीं सहित ओपन बोर्ड द्वारा पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर चुका है.