Sonia Gandhi ने लेख को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-”आम सहमति का उपदेश देते हैं और टकराव को महत्व…”

sandeep
Published on:

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर NEET-UG पेपर लीक या मणिपुर जातीय हिंसा जैसे मुद्दों पर निशाना साधते हुए कहा कि बाद वाले ने आम सहमति के मूल्य का उपदेश देते हुए भी ‘टकराव को महत्व दिया‘।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपने एक्स हैंडल पर साझा किया, गांधी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल चुनावी नतीजों का हिस्सा नहीं था क्योंकि इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ऐसे काम कर रहे हैं जैसे कुछ भी नहीं बदला है। वे आम सहमति के मूल्य का उपदेश देते हैं लेकिन टकराव को महत्व देते हैं। राज्यसभा सांसद ने 2024 के आम चुनावों के बाद संसद के पहले सत्र में डिप्टी स्पीकर पद और NEET मुद्दे पर लगातार टकराव और तीखी नोकझोंक के लिए केंद्र की आलोचना की।

दुखद रूप से 18वीं लोकसभा के पहले कुछ दिन उत्साहजनक नहीं रहे। कोई भी उम्मीद कि हम कोई बदला हुआ रवैया देख पाएंगे। गांधी ने NEET पेपर लीक मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस घटना ने लाखों इच्छुक छात्रों के जीवन पर कहर बरसाया है। प्रधानमंत्री जो परीक्षा पे चर्चा करते हैं, वे देश भर में इतने सारे परिवारों को तबाह करने वाली लीक पर स्पष्ट रूप से चुप हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर जानबूझकर आपातकाल को उछालने के लिए हमला किया, जिसे जून 1975 में तत्कालीन इंदिरा गांधी कांग्रेस सरकार ने लगाया था। इस सबसे संवेदनशील राज्य में सामाजिक सद्भाव बिखर गया है। प्रधानमंत्री को राज्य का दौरा करने या इसके राजनीतिक नेताओं से मिलने का न तो समय मिला और न ही इच्छा।