सोनाक्षी सिन्हा को लगी दोहरी चोट: शादी के बाद इस फिल्म से भी निकाली गईं, जानिए क्या है पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

Sonakshi Sinha Replaced : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मुश्किलों से घिरी हुई हैं। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी सोनाक्षी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। पहले तो शादी को लेकर परिवार के विरोध की खबरें आईं, फिर भाई का शादी में शामिल न होना और पिता का बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होना, इन सबके बाद अब सोनाक्षी को फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाक्षी को फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बाहर कर दिया गया है। यह फिल्म 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में सोनाक्षी ने अजय देवगन और संजय दत्त के साथ काम किया था। वहीं, सीक्वल में इन दोनों सितारों के होते हुए भी सोनाक्षी नजर नहीं आएंगी।

खबरों की मानें तो सोनाक्षी को एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने रिप्लेस किया है। हालांकि, अभी तक इस एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है। सोनाक्षी के फिल्म से बाहर होने की वजह भी स्पष्ट नहीं है। ‘सन ऑफ सरदार’ सोनाक्षी की एक हिट फिल्म थी। ऐसे में इस फिल्म के सीक्वल से बाहर होना उनके करियर पर बुरा असर डाल सकता है। वहीं, दूसरी ओर, इन दिनों उनकी कोई खास फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बाहर होना उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है।

सोनाक्षी के फैंस इस खबर से निराश हैं। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शायद सोनाक्षी ने खुद ही फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है। फिलहाल, सोनाक्षी या उनके प्रवक्ता ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।