Skin Care: ये हैं कोरियन की चमकती त्वचा का राज, बस इस एक चीज से बनाएं फैसपैक

bhawna_ghamasan
Published on:

Skin Care: चिया सीड्स का फैसपैक कितना असरदार होगा यह तो कोरियन लड़कियों की त्वचा देखकर पता लगाया जा सकता है। जी हां, अधिकतर कोरियन लड़कियां इस फेसपैक का इस्तेमाल करती हैं। चिया सीड्स खाने के साथ-साथ त्वचा पर लगाने के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे टैनिंग, स्किन की डलनेस, स्किन का कालापन आदि के लिए चिया सीड्स का उपयोग किया जाता है। इसके फेस पैक को लगाने से त्वचा जवां लगने लगती है। आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताएंगे कि चिया सीड्स का फेसपैक कैसे बनाया जा सकता है।

कैसे बनाएं चिया सीड्स का का फेसपैक

स्किन से झुर्रियां, फाइन लाइंस और डलनेस को हटाने के लिए चिया सीड्स का फेस पैक बहुत असरदार। यह फेसपैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच चिया सीड्स लेना है। इसे रात भर पानी में भिगोकर रखना हैं आप चाहे तो इसे दूध में भी भिगोकर रख सकते हैं। आप सुबह देखेंगे की चिया सीड्स का पानी सूख चुका है और यह एक चिप-चिपा जेल जैसा बन गया है। इसके बाद आप उसमें थोड़ा सा ओलिव ऑयल मिक्स करें।

चिया सीड्स का फेसपैक बनकर तैयार हो चुका है। इसे आपको अपने चेहरे पर कम से कम 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ना हैं। समय होने के बाद जब पैक अच्छे से सुख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। इसका इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। इस फेसपैक को इस्तेमाल करने से झुर्रियां, दाग-धब्बे और स्किन की ड्राइनेस खत्म हो जाती है। आप इसे हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर ट्राई करें।