मध्यप्रदेश की इवेंट इंडस्ट्री को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाएगा “सिएमा”

Share on:

इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने वाले सदस्यों को सहयोग देने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए विशेष आयोजन
दिल्ली में ‘जी 20 समिट” के कार्यक्रम स्थल ‘भारत मंडपम” के उद्घाटन कार्यक्रम का आमंत्रण पाने वाला मध्यप्रदेश का पहला एसोसिएशन है सिएमा (CIEMA) सकारात्मक छवि और कई उपलब्धियों के कारण लगातार बढ़ रही सिएमा के सदस्यों की संख्या शासन-प्रशासन स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए सही समय पर सही तरीके से सही जगह पर कोशिश करना जरूरी

इंदौर, 8 सितंबर 2023 मध्यप्रदेश के इवेंट मैनेजर्स का देश भर में एक विश्वसनीय मुकाम है। इन इवेंट मैनेजर्स की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाकर नई पहचान बनाने, एक मंच पर लाकर मजबूत नेटवर्क बनाने और हर तरह की समस्याओं का समाधान करने के लिए कम्बाइंड इनिशिएटिव फॉर इवेंट मैनेजर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CIEMA) द्वारा विशेष आयोजन किया गया। होटल शेरेटन ग्रांड पैलेस में आयोजित इस मेंबरशिप ड्राइव में इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई जिसमें इंडस्ट्री को बढ़ाने, समस्याओं का समाधान करने और बेहतर इवेंट आयोजित करने संबंधी योजना भी बनाई गई।

सिएमा (CIEMA)के अध्यक्ष श्री निमेश पितलिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एसोसिएशन द्वारा किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें इवेंट इंडस्ट्री के माध्यम से देशवासियों को बेहतरीन सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। सिएमा (CIEMA)के सचिव ध्रुव मेहता ने बताया कि हमारा एसोसिएशन लगातार इवेंट मैनेजर्स और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के हितों के लिए काम कर रहा है। कोविड में प्रशासन द्वारा किसी भी आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सिर्फ 50 निर्धारित कर दी गई थी, जो कि आयोजन करने और करवाने वाले दोनों ही के लिए बेहद कम थी। इस विषय पर हमने शासन, प्रशासन में उच्च स्तर तक चर्चा की और इस निर्धारित सीमा को बढ़वाकर 250 करवाया।

50 नए सदस्यों ने ली सदस्यता
इस कार्यक्रम में एक साथ 50 नए सदस्यों को सदस्यता दी गई। इन सदस्यों में इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले प्लानर्स, आर्टिस्ट, वेंडर्स आदि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री से आमंत्रण पाने वाला पहला एसोसिएशन
यही नहीं सिएमा पूरे मध्यप्रदेश का पहला ऐसा एसोसिएशन है जिसे ‘जी 20 समिट” के मेजबान स्थल भारत मंडपम के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया था।

सुविधा बढ़ाने के साथ ही समस्या सुलझाना मुख्य उद्देश्य
उपाध्यक्ष गजेंद्र कदम, कोषाध्यक्ष नितेश जैन और सह सचिव अंकित मकवाना ने बताया कि मेंबरशिप ड्राइव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सिएमा से जुड़े सभी इवेंट मैनेजर्स और उनके कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाई जाए। इसी के साथ सभी इवेंट मैनेजर्स को एक मंच पर लाना और विभिन्ना स्तरों पर आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए शासन, प्रशासन के स्तर पर सही तरीके से, सही जगह तक अपनी बात पहुँचाना और बेहतर परिणाम प्राप्त करना भी सिएमा का मुख्य उद्देश्य है।

एसोसिएशन का लक्ष्य : बेहतर से इवेंट्स आयोजित हो
सदस्यों ने बताया कि इन दिनों देश-विदेश में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के इवेंट मैनेजर्स भी नई तकनीकों और तरीकों से वाकिफ होकर यहां यादगार इवेंट कर सके, इवेंट इंडस्ट्री को बढ़ाया जा सके, लोगों को बेहतर सुविधा और सेवा दी जा सके, इन सभी विषयों पर सदस्यों ने अपनी बात रखी और आगे की योजना तैयार की।

आयोजन में सिएमा के अभियान के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई।