कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला वाला की मानसा जिले में गोली मारकर हत्या की गई। फायरिंग के दौरान करीब3 लोग भी घायल हुए है। घायलों को मानसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मुसेवाला पर विक्कू मिददुखेड़ी की हत्या की साजिश का आरोप था। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शनिवार को ही 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ली है।
आपको बता दें कि जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है उसमें सेवा सेवानिवृत्त अधिकारी एवं पूर्व विधायक भी शामिल है। इससे पहले अप्रैल में भी पंजाब सरकार ने पूर्व मंत्रियों और नेताओं सहित कुल 184 लोगों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया था।
Must Read- Amitabh Bachchan को शूटिंग के दौरान लगी थी चोट, देखभाल करने वालो ने खड़े कर दिए हाथ
कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला अगले सप्ताह गुड़गांव में अपना शो करने वाले थे, सिंगर मुसेवाला पिछले साल नवंबर में कांग्रेस में शामिल हुए और मनासा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉक्टर विजय सिंगला ने हराया था।