सियागंज व्यापारियों की शिकायत पर हुआ अमल, TI अशोक पाटीदार हुए Line Attached

सियागंज व्यापारियों की शिकायत पर कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में व्यापारियों की ओर से बोलते हुए रमेश खंडेलवाल ने कहा था कि पुलिस द्वारा आए दिन व्यापारियों से सैंपलिंग के नाम पर परेशानी पैदा की जाती है। व्यापारियों का कहना था कि पुलिस को सैंपलिंग का अधिकार नहीं है। यह अधिकार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पास है।

व्यापारियों द्वारा बैठक में यह भी अवगत कराया गया था कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सैंपलिंग के नाम पर धौंस दी जाती है(police harass name of sampling) और व्यापारियों को थाने में बैठाया जाता है।

must read: अब इंदौर के भिखारी भी होंगे आत्म निर्भर! खोला गया भिक्षुक पुनर्वास एवं कौशल विकास केन्द्र

सियागंज व्यापारियों की शिकायत पर हुआ अमल, TI अशोक पाटीदार हुए Line Attached

व्यापारियों द्वारा की गई इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे जिसमें पाया गया कि सब इंस्पेक्टर रानू शाक्य, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, संजय पांडे, आरक्षक रितेश और अभिजीत अनधिकृत तरीके से व्यापारियों की दुकानों में सैंपल जांचने पहुंच जाते थे।

व्यापारी की शिकायत के बाद हुई इस जांच से साबित हुआ कि टीआई अशोक पाटीदार अपने अधीनस्थों को काबू में नहीं रख पाए। उपयुक्त पुलिस जोन 3 धर्मेंद्र भदोरिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई अशोक पाटीदार(TI Ashok Patidar) को लाइन अटैच(line attached) कर दिया। इससे सियागंज के व्यापारियों और संगठनों में ख़ुशी की लहर हैं वे इसे अपनी बड़ी जीत के तौर पर देख रहें हैं।