बड़ा घपला करने वाले हैं Shraddha Kapoor और Ranbir Kapoor, वीडियो के जरिए सामने आया ये बड़ा सच

Simran Vaidya
Updated on:

श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म का टाइटल रिलीज हो चुका है. साथ ही लेटेस्ट वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है. पहली बार लव रंजन की मूवी से साथ में दिखेंगे रणबीर श्रद्धा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की आने वाली नई फिल्म का टाइटल रिलीज यहो चुका है. इस पल का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था. काफी समय से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म के टाइटल का सभी को इंतजार था. साथ ही फिल्म मेकर्स ने टाइटल टीजर रिलीज कर दिया है.

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया वीडियो

हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें रणबीर और श्रद्धा दोनों एक दूसरे को झूठी और मक्कार कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये दोनों ही कलाकार काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. श्रद्धा ने ब्लैक फ्लोरल वन पीस पहना हुआ है, जबकी रणबीर कपूर सूट-बूट में नजर आ रहे हैं.

Also Read – नए साल में कब पड़ेंगे होली-दिवाली, रक्षाबंधन जैसे बड़े त्‍योहार? देखें 2023 के फेस्टिवल की लिस्ट

दिखा दोनों का गज़ब अंदाज

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म का अनाउंसमेंट बड़े ही रोमांटिक स्टाइल में किया है. श्रद्धा कपूर ने टीजर शेयर करते हुए फिल्म का नाम तो रिवील किया और यह मूवी थिएटर में कब रिलीज होगी यह भी बताया. श्रद्धा कपूर ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यह लीजिए फाइनली फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट हो चुकी है.

अपनी बेटी को घर लाने के कुछ घंटे बाद ही रणबीर कपूर अपने काम पर फिर से लौट आए हैं. फिल्मों की बात करें तो उनके पास ‘एनिमल’ मूवी भी है, जिसमें रश्मिका मंदाना भी इनके साथ नजर आएंगी. इसके अलावा रणबीर के पास ‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले सीक्वल भी हैं. वहीं श्रद्धा रुखसाना कौसर की बायोपिक में नजर आ सकती हैं. रुखसाना ने आतंकियों से लोहा ले लिया था. उनके हौसले की हर तरफ चर्चा भी हुई थी.