सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। यह वीडियो एक शादी समारोह का है जिसमें दूल्हा – दुल्हन के जयमाला पहनाने के बाद आशीर्वाद की रस्मों के दौरान अचानक दूल्हा नीचे गिरकर बेहोश हो गया। जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो जाती है। इस वीडियो के सामने के बाद लोग तरह – तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
बिहार के सीतामढ़ी में डीजे का साउंड बना मौत का कारण..
खुशियों के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने गया दूल्हा, उसे क्या पता था कि ये सफर उसका आखिरी होगा.
कुदरत का कैसा खेल, शादी से पहले ही उजड़ गया दुल्हन का घर pic.twitter.com/RiRtHxqUPZ
— Ritu Sharma/ ऋतु शर्मा (@RituSharmazee) March 3, 2023
बता दें यह दर्दनाक हादसा सीतामढ़ी के सोनवरसा इलाके के इंदरवा गांव का है। जहाँ जहां शादी के स्टेज पर दुल्हन के जयमाला पहनाने के बाद आशीर्वाद की रस्मों के दौरान अचानक दूल्हा नीचे गिरकर बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गयी। परिहार के मनिथर गांव वार्ड-9 के रहने वाले स्वर्गीय गुदर राय के बेटे सुरेंद्र कुमार (30) की बारात इंदरवा गांव में आई थी। गांववालों का कहना कि दूल्हा स्टेज पर काफी असहज महसूस हो रहा था जिस वजह से वह बार-बार DJ की आवाज कम करने या उसे दूर ले जाने के लिए कह रहा था।
Also Read : टीम इंडिया पर जमकर बरसे रवि शास्त्री, बोले – ओवर कॉन्फिडेंस यही कर सकता है
हालाँकि इस मामले पर विषेशज्ञों का कहना है कि दूल्हे को तेज आवाज की वजह से उसे दिल पर गहरा असर पड़ा है। वहीं इस वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है वायरल हुए वीडियो में भी दूल्हा शादी की रस्मों के बीच में बार-बार बेचैन दिख रहा है। कभी वह मैरिज चेयर पर बैठता है तो कभी उठकर सिर ऊपर-नीचे झटकने लगता है। इसी दौरान उसे कुछ ऐसा हुआ, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया।