टीम इंडिया को झटका, कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना का शिकार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 5, 2021

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम को और क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। गौरतलब है कि, फिलहाल इंडियन क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में है और सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। साथ ही चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वहीं महामारी के शिकार के बाद अब उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया हैं।

ALSO READ: छात्रवृत्ति खर्च नहीं बल्कि किसानों के लिए निवेश है: CM बोम्मई

आपको बता दें कि, शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अरूण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का पिछली शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है और यह लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे।’

बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे बताया कि, ‘टीम के बाकी सदस्यों का भी फ्लो टेस्ट किया गया। टीम के सदस्यों के दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात को और एक सुबह। जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है उनको ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी है।’