Kartikey Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते है। पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के चलते अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, लेकिन कई बार देखा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जो कि देखते ही देखते चर्चाओं का विषय बन जाता है।
मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद से कई बार उनके ऐसे इमोशनल वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें जनता के बीच में जाकर काफी भावुक हुए। लेकिन अब इन सब के बीच शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कार्तिकेय फिलहाल राजनीति में तो नहीं है।
लेकिन अक्सर उन्हें बुधनी विधानसभा में जनता के बीच में देखा जाता है। इसी के चलते शुक्रवार को सीहोर के भेरूंदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कुछ ऐसी बात कही जो कि अब काफी चर्चाओं में है।
कार्तिकेय ने कहा, ‘मैं नेता नही हूं। मेरा राजनीति में आने का कोई मन भी नहीं है, लेकिन पिताजी (शिवराज) के नाते आप लोग मुझे इतनी इज्जत देते हैं। मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं कि विधानसभा चुनाव के लिए आपसे वोट मांगने मैं आया था। इसलिए उस समय जो वादे किए थे, उन्हें निभाने के लिए मैं वापस आया हूं।
अब पिताजी मुख्यमंत्री नहीं रहे और मैं भी आपसे मिलने न आऊं तो रात में चैन की नींद सो नहीं पाऊंगा। वोट मैंने मांगा था तो भाजपा के जीतने पर सारे वादे पूरे करवाने की जिम्मेदारी भी मेरी है। कार्तिकेय ने आगे कहा कि वैसे तो लड़ने की जरूरत पड़ेगी नहीं, क्योंकि अपनी ही सरकार है। इसलिए ऐसी लड़ने की परिस्थिति नहीं बनेगी। लेकिन, अगर लड़ना पड़ा, जनता के हक के लिए लड़ना पड़ा, इसकी नौबत आई तो कार्तिकेय तैयार है।