MP Government: शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Simran Vaidya
Updated on:

नए वर्ष 2023 में आज मंगलवार 3 जनवरी 2023 को सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रतिनिधित्व में 12 बजे मंत्रालय में कैबिनेट मीटिंग (Shivraj Cabinet Meeting Today) बुलाई गई है। इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण सुझावों को मंजूरी दी जाएगी। इसमें अवॉर्ड राशि बढ़ाने, मेडिकल कॉलेज की सीट बढ़ाने, शासकीय स्कीम प्रपोजल सहित 1 दर्जन से अधिक प्रपोजल पर चर्चा के बाद स्वीकृति दी जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में कैबिनेट मीटिंग के साथ ही सुबह से शाम तक कुल 10 बैठकें करेंगे. इस कायदे से प्रशासन की दृष्टि से आज मध्यप्रदेश के लिए सबसे अहम दिन होने वाला है.

मध्य प्रदेश में आज प्रशासन और सरकार की दृष्टि से बड़ा दिन है। मंत्रालय में आज बैठकों का सिलसिला चलने वाला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) सुहब 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक बैक टू बैक 10 बैठकें करने वाले हैं। इसमें सीए शिवराज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) के साथ विभागीय समीक्षा और प्रदेश में होने जा रहे बड़े कार्यक्रमों का जायजा लेंगे. कैबिनेट में आज मेडिकल सीट (Medical Collage PG Seat) बढ़ाने और निर्विरोध चुनी पंचायतों के संबंध में बड़ा फैसला हो सकता है|

Also Read – बच्चों के लिए बड़ी खुशख़बरी, सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग को बंद करने के निर्देश हुए जारी

क्या हो सकते हैं फैसले

1. प्रदेश में निर्विरोध निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने के लिए राशि बढ़ाने और नए अवार्ड के प्रावधान के कार्योत्तर अनुमोदन का प्रपोजल।

2. लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के दो प्रस्तावों में इंदौर के वार्ड नंबर 35 में तलावली चांदा के पास स्थित राजस्व विभाग की भूमि और सागर के वार्ड नंबर 47 में ग्राम तिलिमाफी स्थित राजस्व विभाग की भूमि के परिसंपत्ति का निर्वाण का प्रपोजल।

3. इंदौर के सांवेर के ग्राम बुढ़ीबरलाई में शैक्षणिक प्रयोजन के लिए सिद्धी विनायक बाल कल्याण कमेटी को 1204 वर्गमीटर भूमि आवंटित करने, गुना के महावीरपुरा में 0.627 हेक्टेयर भूमि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को भवन निर्माण के लिए स्थायी लीज देने और बुरहानपुर में भाजपा कार्यालय को 3000 वर्गफीट जमीन देने का प्रपोजल।

4. मेडिकल कालेज इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में पीजी सीट बढ़ाने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति।

5. अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत दस संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में नियमित पदों से पद पूर्ति एवं प्रयोगशाला सहायक को प्राथमिक शिक्षक संवर्ग के समक्षक करना।

6. अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों की संभाग स्तर पर आकांक्षी कोचिंग योजना की स्वीकृति एवं निरंतरता।

7.  2846 ग्रेन बैंकों के माध्यम से वितरित 15.75 करोड़ के खाद्यान्न की लागत पर शासन को हुई हानि में कैग के प्रतिवेदन पर लोक लेखा समिति की आपत्ति के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा।

8. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 क्रियान्वयन की स्वीकृति एवं योजना की रूपरेखा।

9. शौर्यदल योजना की गतिविधियों में हुए व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति एवं निरंतरता की स्वीकृति।

10. मंत्रालय के अनुभाग अधिकारी मनोहर छतवानी को संविदा नियुक्ति।

11. श्योपुर जिले के वीरपुर से 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए नायब तहसीलदार आरपी समोलिया के विरुद्ध विभागीय जांच।

12. दतिया जिले के सेवानिवृत्त सीएमएचओ डा आरएस गुप्ता की अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद न्यूनतम पेंशन रखते हुए शेष पेंशन अस्थायी रूप से रोकने।

13.  पीएचई ग्वालियर उपखंड से सेवानिवृत्त सहायक यंत्री केजी सक्सेना के जारी दंडादेश के विरुद्ध अपील अभ्यावेदन का निपटारा।

14.  नर्मदा घाटी विकास विभाग में अधीक्षण यंत्री प्रमोदन कुमार शर्मा को संविदा नियुक्ति दिए जाने।

15.  इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक अजाक रहते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अब्दुल हमीर खान।

16. आरक्षी केंद्र ऐरोड्रम इंदौर की तत्कालीन थाना प्रभारी मंजू यादव के खिलाफ संयुक्त विभागीय जांच के सुझाव।