शिवम दुबे की पारी ने बदल दिया था मैच का रुख, रोमांचक मुक़ाबला फिर भी हो गया टाई

Shivani Rathore
Published on:

श्रीलंका के खिलाफ खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई रहा। शिवम दुबे ने निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके।टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसे देख स्टार बल्लेबाज भी हैरान रह गए।

श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को टीम इंडिया पहला वनडे खेलने उतरी तो अच्छी लय में नजर आ रही थी। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया ये मैच 230 का स्कोर बराबर रहने पर टाई रहा। अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका की बल्लेबाजी को 230 रन तक रोक दिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही मगर आखिर में फिर एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।

शिवम् दुबे ने इस दौरान पारी को संभाला।निचले क्रम पर उनकी शानदार पारी टीम ने मैच पर पकड़ बना ली। हालांकि उनकी शानदार पारी के बावजूद इस मैच में टीम इंडिया को जीत नहीं मिल सकी, आखिरकार ये मुकाबला टाई हुआ।