हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में मौसम (Weather) का मिजाज काफी बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में बारिश के साथ भारी बर्फ़बारी की आशंका जताई गई है। इसका असर पहाड़ी इलाकों पर दिखना शुरू भी हो गया है। बता दें कि, मौसम विभाग ने आज और कल के लिए प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़े – गांधी नहीं, नेताजी थे युवाओं के आदर्श
पहाड़ो की रानी शिमला में एक बार फिर बर्फबारी (Shimla snowfall) शुरू हो गई है। 24 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। हिमाचल प्रदेश में बिगड़ते मौसम की सूचना जैसे ही मैदानी क्षेत्रों में सैलानियों को मिली वैसे ही उन्होंने पहाड़ों की रानी शिमला की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े – अब Aadhar Card पर फोटो अपडेट करना हुआ आसान, फॉलो करें ये तरीका
वहीं, शिमला में रेलवे का हाल भी बुरा दिखाई दे रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि शिमला में भारी बर्फ़बारी हो रही है। चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है। दरअसल, कश्मीर के सभी क्षेत्रों में अभी बर्फबारी हो रही है और इस कारण वैष्णो देवी माता का दरबार भी पूरी तरह से ढंक गया है। बावजूद इसके यहां आने आने वाले श्रद्धालुओं की कमी नहीं है। श्रद्धालु देवी के जयकारे लगा रहे है और दर्शन कर अपने आपको धन्य मान रहे है। हालांकि बर्फबारी होने के कारण यात्रा मार्ग पर बर्फ भी जम गया है और इसे हटाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा मेहनत की जा रही है। इसके साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को संभलकर चलने के लिए भी कहा जा रहा है।