जयकारे लगाकर वैष्णो देवी मंदिर पहुंची शिल्पा सेट्टी, कहा- इसलिए मैं आई…

Ayushi
Published on:
Shilpa Shetty:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रही है। दरअसल, इन दिनों उनके परिवार में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। क्योंकि उनके पति राज कुंद्रा दो महीने से भी ज्यादा वक्त से जेल में हैं। ऐसे में वह हाल ही में जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंची। बताया जा रहा है कि जिस दिन वह जम्मू कश्मीर पहुंची उस ही दिन मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिल्पा शेट्टी बुधवार को गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने के तुरंत बाद शिल्पा पुलिस कर्मियों के साथ घोड़े पर सवार होकर मंदिर की यात्रा पर निकलीं। यात्रा के दौरान उन्होंने ‘जय माता दी’ का जाप किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. वैष्णों माता चाहती थीं इसलिए मैं उनका आशीर्वाद लेने आई थी।

बता दे, मुंबई पुलिस ने बुधवार को पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। ऐसे में राज कुंद्रा और उनके एसोसिएट रयान थोर्प के खिलाफ करीब 1,500 पन्नों की चार्जशीट मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर किया था। दरअसल, उन पर यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी से संबंधित आईपीसी की धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।