सनातन हिंदू धर्म (Sanatan Hinduism) में बिना मुहूर्त के शादी (Wedding) व्याह नहीं किए जाते है। एक यही वजह है कि शादी से पहले शुभ मुहूर्त (auspicious time) देख कर ही शादी तय की जाती है। अगर शुभ मुहूर्त नहीं मिलता है तो फिर भले ही इंतजार क्यों ना करना पड़े लेकिन बिना मुहूर्त के शादी नहीं की जाती है।
कहा जाता है कि बिना मुहूर्त के शादी करने से दांपत्य जीवन सफल नहीं रहता है। वैसे भी बीते दो साल से कोरोना की वजह से शादी व्याह पर ग्रहण लग गया था जिसके बाद 2021 में कुछ शादियां संपन्न की गई वहीं 2022 में भी आज से शादियों, मांगलिक कार्यों और यज्ञोपवीत संस्कार के शुभ मुहूर्त शुरू हो चुके हैं।
ऐसे में आज से शहनाइयां गूंजना शुरू हो जाएगी। आज हम आपको 2022 शादियों के लिए शुभ मुहूर्त की लिस्ट बताने जा रहे हैं। इन मुहूर्त की मदद से आप शादी या फिर कोई भी मांगलिक कार्य तय कर सकते हैं। तो चलिए जानते है –
Must read : Fire in Mumbai : 20 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर 7 की मौत, 15 चपेट में
जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल में 2 महीने अलग-अलग मैरिज गार्डन, शादी हाल और घरों में 2 हजार से ज्यादा शादियां होने वाली है। साथ ही मार्च में विवाह नहीं होंगे क्योंकि मार्च में कोई भू मुहूर्त नहीं है। अप्रैल, मई, जून, जुलाई में भी विवाहों के मुहूर्त हैं।
विवाह शुभ मुहूर्त –
जनवरी- 22, 23, 25, 29
फरवरी- पांच, छह, नौ, 10, 18, 19
मार्च : विवाहों के मुहूर्त नहीं हैं।
अप्रैल : 14, 15, 19, 20, 21, 22, 23
मई : दो, तीन, नौ, 10, 12, 18, 20, 26, 31
जून : एक, छह, आठ, 11, 14, 21
जुलाई : तीन, आठ, नौ।
मूर्ति प्रतिष्ठा मुहूर्त –
जनवरी- 22, 23
फरवरी- तीन, पांच, छह, सात, 10, 14, 19
मार्च : मुहूर्त नहीं
अप्रैल : नौ, 10, 16, 17, 23
मई : चार, छह, सात, आठ, 12, 13, 14, 20, 26, 27
जून : 10, 11, 19
यज्ञोपवीत संस्कार शुभ मुहूर्त –
जनवरी : 23, 30
फरवरी : दो, तीन, 10, 18
मार्च : मुहूर्त नहीं।
अप्रैल : तीन, छह, 21
मई : चार, पांच, छह, 12, 13, 18, 20
जून : दो, 10, 16
मुंडन संस्कार मुहूर्त –
जनवरी : 24, 28
फरवरी : तीन, छह, सात, 14
मई : सात, आठ, 13, 14, 18, 26, 27
जून : एक, चार, 10, 19
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews