किसी के भी साथ ना हो अन्याय, सीएम योगी का अधिकारीयों को सख्त निर्देश, जनसुनवाई पर गंभीर होने की हिदायत

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 24, 2025

रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनने पहुंचे और अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अनुमान है कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 200 फरियादियों से मुलाकात की। सीएम ने एक-एक कर सभी लोगों से बातचीत की और उन्हें उनकी समस्याओं के निपटान का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गोरखपुर में तीन दिवसीय दौरे पर हैं।


कब्जाधारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे लोग किसी भी हालत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया सख्ती से लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री के समक्ष कई जमीन विवादों के मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें कई फरियादियों ने अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि थाने और तहसील स्तर पर नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

जनहित में सख्त कदम उठाने का निर्देश

रविवार की सुबह से ही लोग जनता दर्शन में पहुंचने लगे। मुख्यमंत्री वहां उपस्थित हुए और एक-एक कर सभी नागरिकों से मिले। उन्होंने लोगों के शिकायती पत्र स्वीकार किए और संबंधित अधिकारियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार जनता की हर समस्या के समाधान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्वास्थ्य सहायता के लिए दरबार में उमड़ी भारी भीड़

जनता दर्शन में उन लोगों की भी बड़ी संख्या थी, जिनके परिजन गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और उन्हें चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर इलाज में मदद की गुहार लगाई। सीएम ने आश्वस्त किया कि सरकार उपचार के लिए पूरी मदद उपलब्ध कराएगी। प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर शासन को भेजी जाए।