आमिर खान के घर गूंजने वाली है शहनाई, बेटी इरा ने शेयर की तस्वीरें

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान इस समय बेहद खुश है। क्योंकि इस समय उनकी कजिन और एक्ट्रेस जयन मैरी की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें आमिर खान की बेटी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वह उनकी कजिन की शादी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। साथ ही वह बेहद खुश भी नजर आ रही हैं।

आपको बता दे, जयन मैरी वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ से डेब्यू किया है। वह पूर्व डायरेक्टर मंसूर खान की बेटी हैं, जिन्हें फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ और जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्म बनाई है। इसके अलावा इरा खान ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो और फोटो शेयर किये है उसमें वह शैम्पेन की बोतल खोलती हुई नजर आ रही हैं।

इसको शेयर करते हुए इरा ने लिखा है तुम्हें ढेर सारा प्यार जयनू। वहीं इरा और जयन की फोटो पर ‘टीम ब्राइड’ लिखा हुआ है, जबकि एक दूसरी क्लिप में ‘वेडिंग प्रेप’ लिखा हुआ है। आप देख सकते हैं इरा ने इस आर्टवर्क में काफी मेहनत की है। साथ ही बेचलर पार्टी की कई फोटोज इंटरनेट पर शेयर की गई हैं। अब बात करें जयन की तो उन्होंने पिछले साल फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, मनोज वाजपेयी और मोहित रैना भी थे। खबरों की मानें तो वह 2016 में आई फिल्म ‘कपूर एंड संस’ की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं।