काम नहीं मिलने पर Shehnaaz Gill को चलाना पड़ रहा आइसक्रीम का ठेला, वीडियो वायरल

Pinal Patidar
Published on:

पंजाबी सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस 13 (Bigg Boss13) के बाद काफी चर्चा में रहने लगी हैं। शहनाज अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं और शहनाज की स्टाइल के तो हर कोई दीवाने हैं। शहनाज को पंजाबी गानों के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। वे अपने इंस्टाग्राम पर फैशन का जलवा दिखाती रहती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती है। दरअसल, इन दिनों शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है, जिसमे वह आइसक्रीम का ठेला चलाते हुए नजर आ रही है।

जानकारी के लिए बता दें शहनाज गिल पंजाब की पगडंड‍ियों में आम लड़कियों की तरह खुल कर एन्जॉय कर रही है। इस वीडियो को शहनाज ने शेयर किया है, जिसमे वह बच्चों को के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही है। साथ ही शहनाज ने बच्चों को आइसक्रीम भी बांटी। इसके अलावा शहनाज ने बैलगाड़ी की सवारी ली और साथ ही गांव की मह‍िलाओं के साथ जमकर हंसी मजाक की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं ऐसा भी लग रहा है जैसे पहले शहनाज बिग बॉस में सभी के चेहरे पर मुस्कान ले कर आती थी, ठीक वैसे ही अब इस वीडियो के जरिए अपने चुलबुले किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है।

Also Read – OMG!😱 Katrina Kaif को धोखा दे रहे Vicky Kaushal😳? सामने आई Unseen तस्वीर🤯😱

हालांकि शहनाज फैंस से जुड़े रहने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। कई बार शहनाज गिल ने एक से बढ़कर एक फोटोशूट करवाए है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज कुछ समय पहले ही पंजाबी फिल्म हौसला रख (Honsla Rakh) में नजर आई। इस फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नजर आए थे। इसके अलावा शहनाज म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है।