Shark Tank season 2: इस ‘शो’ के जरिए बिजनेस आइडिया को दे नई उड़ान, रजिस्ट्रेशन शुरू

Shivani Rathore
Published on:

मुंबई : आप में से कई लोग ऐसे होंगे को कोरोना काल में लगे लॉक डाउन के बाद से आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. तो अगर आप भी इसका शिकार हुए है और कोई बिजनेस खुद का करने के लिए प्लानिंग बना रहे है तो आपके बिजनेस आईडिया में पंख लगाने आ गया है एक शो जिसका नाम है ‘शार्क टैंक इंडिया’।

यह भी पढ़े : money laundering case : ED की Jacqueline Fernandez पर बड़ी कार्यवाई, अटैच की 7.27 Cr की संपत्ति

जी हाँ, आपको बता दे कि पहले शो में धूम मचाने के बाद अब यह मेकर्स शो दूसरा सीजन आपके बीच जल्द लेकर आ रहा हैं। गौरतलब है कि इस शो के जरिये कई मजेदार बिजनेस आइडियाज देखने को मिलते है और शार्क की डील्स और उनकी मस्ती दर्शकों का दिल जीत लेती है। यह शो दर्शकों को कितना प्रिय है आप इस बात का अंदाजा इसके दूसरे सीजन के वायरल प्रोमो से ही लगा सकते है, जिसे देखकर इस शो के फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Cc-cOVfqMBG/   

यह भी पढ़े : Oops Moment : सबके सामने उतर गयी Kiara Advaniकी हाई थाई स्लिट ड्रेस, वीडियो वायरल

तो अब देर किस बात की! आपको जानकर ख़ुशी होगी कि इस ‘शो’ के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है।  इस बात की जानकारी सोनी एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रोमो को शेयर करते हुए दी है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आ गया है ‘शार्क टैंक सीजन 2′, पहले सीजन में 85000 एप्लिकेंट्स और 42 करोड़ का इंवेस्टमेंट की धमाकेदार सक्सेस के बाद, शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन। अभी रजिस्ट्रेशन कीजिए #SonyLIV पर।’