पर्सनल इनफार्मेशन शेयर करना कर सकता है आपके लिए मुसीबत खड़ी,जानिए कैसे

Share on:

अगर आप दूसरे किसी व्यक्ति की आज्ञा के बिना उसकी फ़ोटो या वीडियो बनाते है तो ये काम अभी बंद कर दे, इसकी वजह से आपको जेल की हवा खानी पढ़ सकती है। आपको बता दे कि राइट टू प्राइवेसी, सम्मान,सोशल हार्म,एंबेरेसमेंट जैसे अधिकार व्यक्ति के पास होते, जिससे वह आप पर केस फाइल कर सकता और पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है। क्योंकि विडियो या फ़ोटो दूसरो की जान ले सकती हैं। इसे हम आपको उदहारण से समझाते हैं।

हाल ही में एक मामला कर्नाटक के दावणगेरे से सामने आया,जहां कॉलेज के दो स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह ये है कि दो महीने पहले दोनों स्टूडेंट्स का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दोनों कॉलेज की छत पर आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे। वीडियो की वजह से दोनों स्टूडेंट्स की बदनामी हुई जिससे तंग आकर दोनों ने सुसाइड कर ली , वीडियो बनाकर वायरल करने वाला व्यक्ति अनजान था।