कोरोना महामारी की मंदी की चपेट से अब भारतीय बाजार तेजी से उभर रहा है। वहीँ ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेत और सुधरती हुई भारतीय अर्थव्यवस्था का असर अब शेयर मार्केट में दिख रहा है। अब इसलिए शेयर मार्केट रोज अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मंगलवार को भी मार्केट ने अच्छी उछाल लगाई और सेंसेक्स पहली बार 44 हजार पार पहुंचा। निफ़्टी भी अपने उच्त्तम भाव 13 हजार के करीब पहुंचा। यह भारतीय शेयर बाजार का सबसे हाई लेवल है।
शेयर बाजार का आखिरी कारोबारी दिन
वैसे हमेशा तो शेयर में आखिरी वर्किंग दिन शुक्रवार होता है लेकिन इस बार शनिवार को भी बाजार में निर्वेश किये। यह शनिवार को ट्रेडिंग हर साल दिवाली होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन हुआ था। मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।
एलएंडटी को मिला एक और ठेका
लार्सन एंड टुब्रो कंपनी को एक और ठेका मिल गया। दरअसल सबसे कम दाम में बोली लगा कर इस कंपनी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने बनने वाले सड़क पुल का ठेका लिया। इस पूरे प्रोजेक्ट की लगत लगभग 3,200 करोड़ रुपये है और इसकी लम्बाई 18 किलोमीटर है।शेयर मार्केट में बड़ी उछाल, सेंसेक्स पहली बार 44 हजार पार, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड