Share Market : 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के बाद आज मतगणना शुरू हो गई है। ऐसे में आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि शेयर बाजार में आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, बाजार को मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के सहारा मिल रहा है। जिसकी वजह से जबरदस्त शुरुआत की। ऐसे में 1200 अंक तक सेंसेक्स आए चुका हैं।
जानकारी के मुताबिक, आज बाजार में प्री-ओपन की वजह से मजबूती बनी हुई है। दरअसल, प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 2.5 प्रतिशत तक आ गया है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह मतगणना शुरू होते ही सेंसेक्स 1130 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 55,800 अंक तक आ गया। वहीं निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 16.650 अंक के पार आ चुका है।
Must Read : UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : यूपी में बीजेपी की रफ़्तार तेज, 150 पार पहुंचा शुरुआती रुझान
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट बनी हुई थी। ऐसे में क्रूड ऑयल में उबाल आने के साथ ही 14 साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर आ चुका हैं। जिसकी वजह से भारत में भी तेल की कीमत में 25 से 30 रुपए का उछाल आ सकता हैं।
बता दे, रस के तेल और गैस पर अमेरिका के प्रतिबंध के बाद इन्वेस्टर्स सहमे हुए हैं। वहीं भारत में भी इसका साफ़ असर देखने को मिल रहा है। भले ही बीते दिन बाजार में तेजी देखने को मिली हो लेकिन बीते दिन ही एफपीआई ने भारतीय बाजार से करीब 5 हजार करोड़ रुपए की निकासी की थी।