भारत की सूटिंग निर्माता कम्पनी रेमंड (Raymond) देश विदेश में एक ख्याति प्राप्त कम्पनी है। फैब्रिक्स (Fabrics) और गारमेंट्स रेमंड कम्पनी की विशेषता है और एक बड़ा कारोबार कम्पनी इन सेक्टर्स में करती है। रेमंड रेडी टू वियर, पार्क एवेन्यू, कलरप्लस, पार्क्स और रेमंड मेड टू मेजरमेंट आदि रेमंड कम्पनी के प्रमुख ब्रांड्स हैं।
Also Read-जबलपुर : करोड़ो का आसामी निकला आरटीओ, महल जैसे घर में मिला प्राइवेट थिएटर भी
दो साल में ढाई गुना रिटर्न
पिछले दो वर्षों में सूटिंग कम्पनी रेमंड के शेयर का सूचकांक 17 अगस्त 2020 को 13,972.11 के स्तर से उछलकर 16 अगस्त 2022 को 28,194.37 हो गया। इस दौरान लगभग ढाई गुना का रिटर्न कम्पनी ने अपने निवेशकों को प्रदान किया है।
Also Read-दिल्ली हाईकोर्ट : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पर दर्ज होगा रेप केस, 2018 में महिला ने लगाया था आरोप
कम्पनी का उच्च स्तर 1280 रुपये और न्यूनतम स्तर 390 रुपये है
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर रेमंड कम्पनी के स्टॉक का अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1280 रुपये और न्यूनतम स्तर 390 रुपये रहा। रेमंड कम्पनी की बीते दिनों कि और मौजूदा दौर की कारोबारी परफॉर्मेंस के आधार पर शेयर बाजार के अनुभवी जानकार कम्पनी के भविष्य को लेकर आश्वस्त दिखाई पड़ रहे हैं। जानकारों की दूरदृष्टि रेमंड कम्पनी में निवेश को निवेशकों के लिए दूर की कौड़ी सिद्ध कर रहे हैं और निवेशकों को निवेश की सलाह दे रहे हैं।