दिल्ली हाईकोर्ट : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पर दर्ज होगा रेप केस, 2018 में महिला ने लगाया था आरोप

Share on:

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व प्रवक्ता और मंत्री शहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) के ऊपर गाज गिरी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता के ऊपर महिला से बलात्कार के आरोप में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली निवासी फरियादी महिला ने 2018 में शहनवाज हुसैन के द्वारा छतरपुर के एक फार्म हॉउस में बलात्कार करने और जान से मारने के आरोप लगाए थे और साथ ही भाजपा नेता पर प्रकरण दर्ज करने की अपील की थी।

Also Read-प्रवर्तन निदेशालय : ED ने कसा बाहुबली मुख़्तार अंसारी पर शिकंजा, दिल्ली और यूपी के कई ठिकानों पर छापा

कोर्ट ने केस दर्ज कर पुलिस को इस मामले में जांच 3 महीने में पूरी करने के लिए कहा

ताज़ा जानकारी के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के ऊपर महिला से बलात्कार के आरोप में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में जांच 3 महीने के अंदर पूरी करने के लिए कहा है।

Also Read-भारतीय रेलवे : ‘एक से चार साल तक के बच्चों का नहीं लगेगा वयस्क किराया, अफवाह है खबर

2018 में हुए थे केस दर्ज करने के आदेश, हुसैन ने दी थी हाईकोर्ट में चुनौती

गौरतलब है की उक्त मामले में 2018 में छतरपुर की निचली अदालत ने भाजपा नेता शहनवाज हुसैन पर बलात्कार कर मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसको भाजपा नेता के द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जोकि दिल्ली अदालत ने अब ख़ारिज करते हुए, प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं।