कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर, मार्केट में आई बड़ी गिरावट, 2000 अंकों से भी अधिक टूटा सेंसेक्स !

Shivani Rathore
Published on:
share market down

हफ्ते के पहले दिन ही शेयर मार्केट में बड़ी गिरवाट देखी गई। सोमवार को मार्केट की शुरुआत ही गिरावट से साथ हुई थी, और दिन के साथ साथ यह गिरावट भी बढ़ती चली गई। सोमवार के दिन देखते देखते ही मार्केट में 2000 अंको से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस गिरावट मार्केट कैप 6.78 लाख करोड़ रुपए तक घट गया।

आज मार्केट में 2037.61 अंको से गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद मार्केट में सेंसेक्स 44,923 के अंको पर जा गिरा । और निफ़्टी के हाल भी कुछ ऐसे ही रहे, आज निफ़्टी में करीब 630 अंकों से भी अधिक की गिरावट हो गई और निफ्टी 13,131 के दिन के न्यूनतम स्तर तक जा गिरा।

यह रही गिरावट की मुख्य वजह
शेयर मार्केट की गिरावट की मुख्य वजह एक बार फिर से कोरोना वायरस ही रहा है। अंतराष्ट्रीय मार्केट से मिली नेगेटिव संकेतो के आधार पर मार्केट में यह गिरावट देखी गई। यूके में कोरोना वायरस के नया स्ट्रेन मिलने की खबर के चलते मार्केट में बिकवाली का माहोल बन गया, हालंकि बाद में मार्केट थोड़ा संभाल गया था लेकिन गिरावट काफी अधिक रही है।