Shamita Shetty और Neha Bhasin की दोस्ती हुई खत्म, जाने बड़ी वजह

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) ओटीटी में दोस्त बने थे। इनकी दोस्ती रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ तक कायम रही थी दोनों इस शो में भी काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों की दोस्ती की चर्चा हर जगह होती थी और इसी के चलते नेहा भसीन ने शमिता शेट्टी के लिए एक गाना बनाने का भी सोच लिया है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की इन दोनों की दोस्ती के बीच कुछ दरार आ गई है। दरअसल, दोनों ने एक दूसरे को अपंने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Acoount) पर अनफॉलो (Unfollow) कर दिया है। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक ना ही शमिता ने और ना ही नेहा ने कुछ कहा है।

Shamita Shetty, Neha Bhasin Set Major Friendship Goals As They Reunite  After Bigg Boss OTT; See Pic

Also Read – Tejasswi Prakash ने बिना शादी करे लगाया सिंदूर पहना मंगलसूत्र, सामने आई बड़ी सच्चाई

शमिता शेट्टी और नेहा भसीन ने एक-दूसरे को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से ही इनके फैंस और बाकि लोगों को लग रहा है कि ज़रूर इन दोनों के बीच कुछ दरार आई है, तभी दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। लेकिन शमिता और नेहा भसीन के अलावा भी इन दोनों के सूत्रों की ओर से इस मामले को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।

बता दें कि एक इंटरव्यू में शमिता शेट्टी और नेहा भसीन ने एक दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड कहा था। दोनों ने कहा था कि – ‘हम बेस्टफ्रेंड्स हैं और हमारी यह दोस्ती जिंदगीभर तक रहेगी। हम एक दूसरे से मिलकर काफी खुश है।’ लेकिन अब जब दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है तो माना जा रहा है कि अब दोनों दोस्त नहीं रहें।

वहीं दूसरी तरफ दोनों को एक दूसरे के साथ कई दिनों से नहीं देखा गया है। आपको बता दें कि शमिता शेट्टी के साथ ही नेहा भसीन उनके मुंहबोले भाई राकेश बापट की भी काफी अच्छी दोस्त हैं। वहीं ‘बिग बॉस’ शो में रहते हुए शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल की भी खूब अच्छी दोस्त बन गई है। तीनो ने होली सेलिब्रेशन में साथ में डांस भी किया था।

Also Read – Shahid Kapoor ने बताया अपना दर्द😢, पैसे खर्च करने के लिए लेनी पड़ती है पत्नी से परमिशन😳, कहा – ‘मेरी बीवी…😱’