बैंक में नौकरी का झांसा, इंस्टाग्राम पर चैट करने वाले ‘दोस्त’ ने किया लड़की से गैंग रेप

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 17, 2024

बैंक में नौकरी का झांसा देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म ये सनसनीखेज आरोप उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सामने आया हैं। मेरठ निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि एक युवक ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर इंस्टाग्राम पर उससे बात की। उसने आश्वासन दिया कि वह बैंक में नौकरी दिलाने में मदद करेगा।

‘शिकायतकर्ता नौकरी पाने की उम्मीद में शामली जिले से देहरादून आई थी’

शिकायतकर्ता उस इंस्टाग्राम ‘दोस्त’ द्वारा भेजे गए एक युवक के साथ नौकरी पाने की उम्मीद में शामली जिले से देहरादून आई थी। वहां से उसे फिर शामली जिले के थाने ले जाया गया वहां उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर बात करने वाले युवक से हुई।

‘लड़की को नशे वाले कोल्ड ड्रिंक दी गई’

कथित तौर पर इसके बाद लड़की को कोल्ड ड्रिंक पीने दी गई इसके बाद वह नशे में धुत्त हो गया युवती का दावा था कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया था इसके बाद कथित तौर पर उसे एक होटल में ले जाया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तलाश जारी है।