MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां लगातार एक के बाद एक बड़े वादें कर रही है, अभी से ही राजनीतिक पार्टी द्वारा अपनी वोट बैंक तैयार की जा रही है, जहां एक और भाजपा द्वारा प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है, वहीं कांग्रेस द्वारा भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं चुनावी सरगर्मियां के बीच कुछ तस्वीरें प्रदेश से ऐसी भी सामने आ रही है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जो सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 6 साल का बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले पर लेटा कर अस्पताल ले जाता हुआ नजर आ रहा है।
एमपी में स्वास्थ्य व्यवस्था फिर शर्मसार
– अपने बीमार पिता को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचा छह साल का बालक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल @ABPNews @abplive pic.twitter.com/MfBCNAQXGA— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) February 11, 2023
बता दें कि इस दौरान वीडियो में उसकी मां भी दिखाई दे रही है, मिली जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा यह वीडियो सिंगरौली जिले का है, जो कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता हुआ दिखाई दे रहा है, इस वीडियो में सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जैसे ही बच्चा ठेले पर पिता को लेकर अस्पताल पहुंचता है तो एंबुलेंस भी दिखाई देती हैं।
लेकिन इसके बावजूद भी परिजनों को स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है और मजबूरन बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचना पड़ा, वीडियो जैसे ही वायरल हुआ इसके बाद लोगों की भी इस प्रकार की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, ठेले पर पिता को ले जाने वाला यह बच्चा केवल 6 साल का है, वहीं इस तरह से ठेले पर ले जाने को लेकर जब परिजनों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एंबुलेंस नहीं मिल पाने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।