बदल गया Shahrukh Khan के घर का नाम? ‘मन्नत’ को लेकर भावुक हुए फैंस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 24, 2022

मुंबई: शाहरुख़ खान आज सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि पूरी फ्लिम इंडस्ट्री में मशहूर है. पूरी दुनिया में उनके लाखों फैंस हैं. आज शाहरुख़ खान की हर छोटी से छोटी बात भी उन्हें सुर्ख़ियों ला देती है. सिर्फ इतना ही नहीं, जितना नाम शाहरुख़ खान का मशहूर है उतना ही उनके घर मन्नत का भी मशहूर है. वहीं, इसी बीच मन्नत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

यह भी पढ़े – ऐसी हो गई Ravina Tondon की हालत, लगाना पड़ा झाड़ू-पोछा!

दरअसल, शनिवार को शाहरुख़ खान के घर मन्नत के नाम को स्टाइलिश बना दिया गया है. इस बात को शाहरुख़ खान ने खुद अपने ट्विटर के जरिए बताया है. मन्नत की तस्वीर को कई लोगों ने शेयर भी किया है. उनके फैंस मेगास्टार के घर की नेम प्लेट से तुलना भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि, ‘नई नेम प्लेट पर मन्नत तब और अब.’

यह भी पढ़े – Indore: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दी जाएगी साइबर सुरक्षा की जानकारी, 10 दिन तक चलेगा अभियान

वहीं, एक फैन ने भावुक होते हुए पुराने मन्नत की नाम प्लाट की तस्वीर शेयर की और लिख कि, ” यह डिजाइन हमेशा आइकॉनिक रहेगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक नेम प्लेट को लेकर इमोशनल हो जाऊंगी. मैं बचपन में इसके बगल में खड़े होकर तस्वीर क्लिक करने का सपना देखती थी, लेकिन कभी मौका नहीं मिला. अब मैं बहुत उदास हूं.”