उपचुनाव की सरगर्मी तेज होने के साथ सियासी दलों के हथकंडे भी तेज हो गए है। इन्ही हथकंडों को रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। आज सुबह करीब 9 बजे अरविंदो अस्पताल के आगे चेक पॉइंट पर पुलिस ने एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद किए। जिस व्यक्ति को इतनी बड़ी राशि के साथ पकड़ा उसका कहना है कि वो यह पैसा उज्जैन लेकर जा रहा था। मगर पैसों के संबंध में कोई स्पष्ट जवाब वो नही दे पाया।
माना जा रहा है कि उक्त पैसा सांवेर विधानसभा चुनाव के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने इनकम टैक्स विभाग को भी इस मामले की इत्तला कर दी है। इंदौर-कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू और जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने डीआईजी को लगाया फोन, कांग्रेस ने लगाया आरोप। पकड़ाई गई राशि से खुली पोल नोटों से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपी। निष्पक्ष जांच के साथ नोटों के सौदागरों के नाम सार्वजनिक हो।
तीन दिन में 71 लाख से अधिक जब्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंदौर द्वारा सांवेर विधानसभा के उप चुनाव हेतु खर्च पर निगरानी रखने के लिए 25 स्टेटिक सर्विलांस टीम 25 फ्लाइंग स्क्वायड टीम 25 वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है एवं 24 घंटे कार्रवाई करने तथा निगरानी रखने के आदेश दिए हैं टीमें संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सतत निगरानी कर रही हैं निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्रवाई में पुलिस ने सोमवार को सिल्वर मॉल में 10 लाख ₹26000 जब्त किए मंगलवार को एसडीम रवीश के निर्देशन में खुडैल क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलेंस टीम द्वारा 10 लाख रुपए की राशि जब्त की गई है निरंतर कार्रवाई करते हुए आज एसडीएम के निर्देशन में स्टैटिक सर्विलेंस टीम द्वारा अरविंदो नाके पर 50 लाख 90 हजार की राशि जप्त की गई है।